एंड्राइड में फेक कॉल कैसे करें? How to make a fake call in android?


नमस्कार दोस्तों TechyRv में आपका स्वागत है और मेरा नाम है राघव शर्मा और आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की एंड्राइड में फेक कॉल कैसे करें? How to make a fake call in android?
अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ छोटा-मोटा मजाक या प्रैंक करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके काम आ सकती हैं क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं इसी के बारे में बताने वाला हूँ,हम कई बार ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जहाँ से हमें निकलना होता है या कई बार हम ऐसे लोगों के साथ फंस जाते हैं जिन्हें हम पसंद नहीं करते या उनके साथ नहीं रहना चाहते और किसी न किसी बहाने से वहां से भागना चाहते हैं  तो ऐसे में ये एप्प आपकी काफी मदद करने वाला है क्योंकि इसके जरिये आप एक नकली कॉल जनरेट कर सकते हैं और वो भी मन चाहे नाम और नंबर से यह पूरी तरह नकली होगा लेकिन दिखने में 100% असली होगा और इसका नाम है-
Fake Call - Fake Caller ID
यह एप्प गूगल प्ले store में उपलब्ध है और पूरी तरह सो मुफ्त है(इसको एड free करने के लिए आपको पैसे देने पद सकते हैं|)और इसकी रेटिंग और रिव्यु कमेंट में यूज़र्स ने इस एप्प को मददगार टूल माना है|
इसकी सबसे ख़ास फीचर जो मुझे पसंद आती है वो ये की किसी रिकॉर्डिंग को इसमें सेट कर सकते हैं मान लीजिये की आपने किसी दोस्त से कोई ऑडियो रिकॉर्ड करा ली जिसमे उसने पूछा है की तुम कैसे हो? तो आप तो आप उस रिकॉर्डिंग को जिस रिकॉर्डिंग में आपके दोस्त ने तुम कैसे हो? पूछा था उसे सेट किया जा सकता है और जब आप कॉल पिक करेंगे तो वो ऑडियो रिकॉर्डिंग आपसे पूछेगा की आप कैसे हो यानि की कस्टम रिकॉर्डिंग की सुविधा हैं| और आप किसी भी नंबर चाहे वो 000000000 या 9999 जैसा कोई V.I.P नंबर से भी कॉल करा सकते हैं| आप इसमें कॉल करने वाले का फोटो भी एड कर सकते हो,आप आपने कॉन्टेक्ट्स में मौजूद पहले से किसी नंबर का भी कॉल करा सकते हो|
इसमें एक और ख़ास फिचेर है जो मुझे काफी पसंद आई और वो हैं Fake SMS का आप इसमें मैसेज टाइप करके खुद को किसी भी नंबर से मैसेज कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप इसमें कुछ पहले से मौजूद कॉल थीम्स जैसे-एंड्राइड 7.0 Nougat  कॉल थीम, Xiomiकॉल थीम, Nexus कॉल थीम भी एड कर सकते हैं| इस एप्प में और भी बहुत साडी फिचेर्स हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं|
यह पोस्ट आपको कैसा लगा? उम्मीद करता हूँ की जरुर पसंद आया होगा यदि आप कोई प्रश्न,सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो निसंकोच कमेन्ट करें मैं कोशिश करूंगा समस्या हल करने की|
 अपना समय निकालकर निचे दिए गए लाइक बटन में क्लिक करें, और हमारा YOUTUBE चैनल सब्सक्राइब कर हमें प्रोतसाहित करें ताकि हम आपको और रोचक जानकारियाँ दे सकें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद मिलते हैं अगली पोस्ट पर|  


       

Comments

Popular posts from this blog

क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it?

किसी भी पेड एप्प को फ्री में कैसे डाउनलोड करते हैं?How to download paid apps for free?